Tuesday, June 1, 2010

बंद किये कमरा, कोई बैठा रहता है... !



बंद किये कमरा  
कोई बैठा रहता है !
ख़याल ज़मीं पे 
रेंगा करता है !
जो बाहर से कोई 
बुला बैठता है, 
खाब दीवारें 
चढ़ने लगता है !
चाहे कितना ही
ना कह दें उसको, 
बोझिल बातों की,  
जी कहाँ सुनता है ?  
और फिर मुंह के 
बल गिरता है!  
बंद किये कमरा ,
कोई बैठा रहता है... !

No comments:

Post a Comment